आंगनबाड़ी को सम्मानजनक मानदेय दिला कर रहेंगे -गुलाब सिंह
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले 10 वा मंडल स्तरीय सम्मेलन मालवीय आवास गृह बदायूं पर आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम बाहर से आए अतिथियों का सम्मान किया गया उसके उपरांत दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की वंदना की गई । सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह जी ने कहा कि जब तक आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे ।अगर 3 जनवरी के लिए मुख्यमंत्री महोदय ने आंगनवाड़ी का मानदेय 10000 कर देती है तब ठीक है वरना जो सरकार आंगनवाड़ी को सम्मानजनक मानदेय देगी वही सरकार उत्तर प्रदेश में राज करेगी । प्रदेश संरक्षक उत्तराखंड श्री महावीर सिंह जी ने कहा कि अन्य प्रदेशों की भाति उत्तर प्रदेश सरकार के लिए भी ₹10000 मानदेय करना चाहिए । क्योंकि जो भी काम आंगनवाड़ी से कराया जा रहा है वह लगभग ₹50000 का वेतन लेने वाले अधिकारी भी नहीं कर पाएंगे ।मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा इस समय चुनावी माहौल है अगर आचार संहिता लगने से पहले सरकार मानदेय बढ़ाती है तब ठीक है ,वरना वोट की चोट की जाएगी ।जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी बहनों से काम लेना जानती है लेकिन वेतन देने को केवल वादा ही वादा किया जा रहा है ।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आदीश मिश्रा ने कहा कि जनपद स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा ।31 जुलाई से होने वाली छुट्टी के लिए फाइल जिलाधिकारी महोदय के पास भेजी जाएगी । इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर तरुण वर्मा ,इस्लामनगर निर्मलादेवी ,आसफ पुर, मंजू वर्मा, म्याऊँ ममता जोशी ,दातागंज नीलम अवस्थी ,संजू ,जिला कार्यकारिणी सदस्यप्रवेश कुमारी चौहान ,मृदुल भदौरिया ,खजाना देवी, कुमकुम जोहरी ,मुक्ता जोहरी ,शशि रानी सक्सेना, नीलम ,प्रभा शर्मा, मधु शर्मा ,नवनीता अनिता ,रेखा सिंह, महेश कुमारी चौहान ,ने भी संबोधित किया |कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया एवं विशेष सहयोग रामनरेश का रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने की ।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आदीश मिश्रा ने कहा कि जनपद स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा ।31 जुलाई से होने वाली छुट्टी के लिए फाइल जिलाधिकारी महोदय के पास भेजी जाएगी । इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर तरुण वर्मा ,इस्लामनगर निर्मलादेवी ,आसफ पुर, मंजू वर्मा, म्याऊँ ममता जोशी ,दातागंज नीलम अवस्थी ,संजू ,जिला कार्यकारिणी सदस्यप्रवेश कुमारी चौहान ,मृदुल भदौरिया ,खजाना देवी, कुमकुम जोहरी ,मुक्ता जोहरी ,शशि रानी सक्सेना, नीलम ,प्रभा शर्मा, मधु शर्मा ,नवनीता अनिता ,रेखा सिंह, महेश कुमारी चौहान ,ने भी संबोधित किया |कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया एवं विशेष सहयोग रामनरेश का रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने की ।
Comments
Post a Comment