अभियुक्त गण को डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे विगत तीन वर्षो में सम्पत्ति सम्बन्धित अपराधी जो जमानत पर हुआ भौतिक सत्यापन अभियान के अंतर्गत बुधवार रात्रि को थाना क्षेत्र अन्तर्गत 03 नफर अभियुक्त गण को डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पैश करते हुये जेल भेजा गया।
1-मु0अ0सं0 490/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम रामसरन पुत्र जबाहरलाल निवासी ग्राम समसपुर थाना मुजरिया जिला बदायूँ हाल निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ
(बरामद 05 किलो ग्राम डोडा चूर्ण )
2-मु0अ0सं0 491/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम दुर्वेश पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ
( बरामद 05 किलो ग्राम डोडा चूर्ण )
3-मु0अ0सं0 492/21 धारा 8/15 एऩडीपीएस एक्ट बनाम नन्हे पुत्र बाबूराम निवासी मुबारिकपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ ।
( बरामद 06 किलो 500 ग्राम डोडा चूर्ण |
Comments
Post a Comment