आंगनबाड़ी कार्यकत्री की एक ही मांग -निश्चित हो वेतनमान ,राजेश सक्सेना




बदायूं- सूत्र
मालवीय आवास गृह के प्रांगण में अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले प्रांतीय आवाहन पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के कलम बंद -काम बंद हड़ताल मालवीय आवास गिरह पर शुरू हुई! धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनवाड़ी की एक ही मांग निश्चित हो वेतनमान? जिला संगठन मंत्री प्रवेश कुमारी चौहान ने कहा कि सरकार बार-बार मानदेय बढ़ाने की बातें करती है लेकिन 5 साल में ₹1 भी सरकार ने नहीं बढ़ाया है! इस मौके पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी एस‌ ई ओ श्री लोकेश शर्मा जी के माध्यम से भेजा गया !जिसमें प्रमुख मांग सरकारी कर्मचारी का दर्जा ,जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक ₹18000 मानदेय दिया जाए ,मोबाइल रिचार्ज का पैसा पिछले 2 वर्ष का भुगतान किया जाए, किराए के केंद्रों का भुगतान किया जाए ,₹63 इंक्रीमेंट सभी आंगनबाड़ी बहनों का लगाया जाए, विभाग में बाहरी एजेंसी एनजीओ स्वयं सहायता समूह आदि का दखल बंद किया जाए, विभाग द्वारा जो मोबाइल दिए गए हैं वह सभी खराब हो चुके हैं अतः जब तक नए मोबाइल नहीं मिलते तब तक पूर्व की भांति रजिस्टर पर कार्य कराए जाएं !धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और हमें अपनी शक्ति को पहचानना है !ब्लॉक अध्यक्ष आसफपुर खजाना देवी ने कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई  की जाएगी, ब्लॉक अध्यक्ष दहगवा शशी रानी सक्सेना ने कहा अगर सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया तो हमें सरकार बदलनी होगी! ब्लॉक अध्यक्ष कादरचौक कुमकुम जौहरी ने बताया कि अन्य प्रदेशों में सम्मानजनक मानदेय है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार को भी ₹18000 मानदेय देना चाहिए! जिला मंत्री महेश कुमारी  चौहान ने कहा कि हम सबको लखनऊ इको गार्डन में धरना करना होगा !तभी सरकार के कानों में आवाज पहुंचेगी !इस मौके पर हीरेशवरी ,अनुपम, ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊं नीलम सिंह, विवाह शर्मा ,जीनत बी , ब्लॉक अध्यक्ष जगत चांद बी ,तमकीन, गीता ,उर्मिला मिश्रा ,कमलेश कुमारी, रेखा रानी ,कन्या वती, रीत कली, निशा सक्सेना, कुसुम लता, सुषमा देवी ,मुकीम बेगम, रेशमा बी ,हुसना बी, आदि ने भी संबोधित किया! हरफा बेगम जिला प्रचार मंत्री ने कार्यक्रम का संचालन किया! विशेष सहयोग दिनेश यादव का रहा |

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम