शिक्षा मंत्रालय के नैशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण मे छात्राओं ने किया प्रतिभाग।
बिसौली-आई पी न्यूज़
सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया बदायूँ में आज शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार नेशनल अचीवमेंट के अंतर्गत पर्यवेक्षक श्रीमती सविता सिंह व नवनीत सिंह की उपस्थिति में किया गया जिसमें कक्षा 10के चयनित 30 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।सर्वेक्षण भारत सरकार के दिशानिर्देशन में किया गया ।सर्वेक्षण के अनुसार प्रदेश में संचालित कॉलेजों की रैंकिंग और उनमें शिक्षण के भौतिक संसाधनों की जानकारी एकत्रित करना हैं।सवेक्षण कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सविता सिंह नवनीत सिंह प्रधानाचार्य डॉ0नरेश चन्द अश्वनी शर्मा अरुण सक्सेना विपल्व भारती नीरज चौहान आदि रहे।
Comments
Post a Comment