दो दिवसीय किसान पाठशाला का हुआ आयोजन किसानों को उन्नति कृषि के लिए दिया गया प्रशिक्षण






उघैती( बदायूँ) आई पी न्यूज़
कृषि विभाग द्वारा रवी फसल अभियान में दो दिवसीय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत विकास खंड सहसवान के ग्राम पंचायत खितौरा भगबन्त  शुक्रवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, मूल्य संव‌र्द्धन व पराली प्रबंधन विषयों पर प्रशिक्षण किसानों को दिया गया।  तकनीकी प्रबन्धक सुभाष चन्द्र  ने आयोजित किसान पाठशाला में  फसल बीमा व जैविक खेती, किसान सम्मान निधि योजना, बीज ग्राम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी।
सुभाष चंद्र ने  उद्यान विभाग व पशुपालन विभाग की एकीकृत बागवानी मिशन योजना, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, संरक्षित खेती, ड्राप मोर क्राप, कुक्कुट पालन, खुरपका तथा मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम निशुल्क वितरण योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जैविक खेती के महत्व के बारे में भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसानों को फसल बुआई से लेकर फसल के विपणन तक सभी जानकारियों से प्रशिक्षित किया। आयोजित पाठशाला में किसानों को पराली न जलाने व कृषि यंत्रों को अनुदान पर प्राप्त करने के लिए टोकन प्रक्रिया, बीज ग्राम योजना, मिनीकिट वितरण व पीएम किसान योजना के बारे में जानकारी दी। किसान पाठशाला में लालमन सिंह पाल, किशनपाल ,विजय सिंह, भुवनेश पाल, इंशारुल,रंजीत ,ओमवीर, आदि मौजद रहे ।

रिपोर्टर :रिंकू भारद्वाज

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम