किरतपुर के युवाओं ने शुरू की नेकी की दीवार
नगर स्थित बस स्टैंड पर किरतपुर के युवाओं के द्वारा एक मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसका नाम नेकी की दीवार दिया गया है। इस मुहिम के तहत पुराने कपड़े एवं अन्य सामान जिनका इस्तेमाल घरों में नहीं हो रहा है वह कपड़े युवाओं के द्वारा नेकी की दीवार पर रखे गए हैं, जो जरूरतमंद लोग बिना नाम बताए ले जा सकते हैं।
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों तक मदद नहीं पहुंच पाती और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो मदद के लिए कह नहीं पाते। ऐसे लोगों के लिए नेकी की दीवार की मुहिम शुरू की गई है। वह बिना बताए और बिना जाने कि मदद कौन कर रहा है कपड़े एवं अन्य सामान ले जा सकते हैं
इस प्रोग्राम के विधिवत उद्घाटन में मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन मजहर नामी, समाजसेवी सुंदर गोयल, सब इंस्पेक्टर सुमित राठी, सब इंस्पेक्टर योगेश शर्मा, मोहम्मद फराज, सुलेमान खान, अजीम राजा, शैख मोहम्मद कैफ, फैसल रजा, मोहम्मद अहसान अंसारी, फ़ाहद पठान, पत्रकार मोनिस अनवर, सईद अहमद, रिजवान अंसारी, ताजुद्दीन, वाजिद अंसारी, जाहिद अंसारी, अजीम राजा, जरीफ अहमद, विशाल अहमद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment