अनियंत्रित होकर खंबे से टकराई गाड़ी पलट गई गाड़ी में सवार युवक गंभीर रूप से घायल
बिजनौर से मंडावर आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर मड़ावर चुंगी के पास खंबे से टकरा गई। और पलट गई वहां खड़े रहागिरो ने पुलिस को सूचना दी। और मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार युवकों को बाहर निकलवाया। और उनके परिजनों को फोन पर सूचना दी और उन्हें चिकित्सालय भिजवाया गाड़ी में सवार युवक घायल ने पुलिस को अपना नाम विक्रांत सिंह बताया कि वह अपने साथियों के साथ बिजनौर के पास गांव तिमारपुर से किरतपुर क्षेत्र गांव अपनी बुआ कहां जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूके 07 बीएन 3476 मड़ावर चुंगी के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई। और पलट गई जिसमें विक्रांत कुमार को काफी चोट आई है। और गाड़ी में भी काफी नुकसान हुआ है। घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है।
बिजनौर से शहजाद मलिक की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment