गंगा में पलटी नाव सभी किसानों को सकुशल बचाया
थाना मंडावर क्षेत्र गांव डेबलगढ के किसान रोज की भांति आज सुबह गुरुवार को भी गांव के किसान गंगा पार नाव से गन्ना छीलने जा रहे थे। जब उनकी नाव गंगा के बीचों बीच पहुंची तो गंगा के पानी का तेज बहाव के चलते उनकी नाव गंगा में पलट गई। जिसमें सवार 16 किसान गंगा में डूब गए। पुलिस ने सभी किसानों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकलवाया। और 3 किसानों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे सदर विधायक सूची मौसम चौधरी ने भी पीड़ितों का हालचाल भी जाना और एसपी सहित थाना मंडावर सें थाना प्रभारी सनोज कुमार जी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। और वहीं लोकदल के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी मौके पर गए और अभी किसानो का हाल जाना सभी किसानों को सुरक्षित देख पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मौके पर पहुंचे सदर विधायक सूची मौसम चौधरी ने भी पीड़ितों का हालचाल भी जाना और एसपी सहित थाना मंडावर सें थाना प्रभारी सनोज कुमार जी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। और वहीं लोकदल के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी मौके पर गए और अभी किसानो का हाल जाना सभी किसानों को सुरक्षित देख पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Comments
Post a Comment