एस डी एम ज्योति शर्मा का सराहनीय कार्य, एक ही छापे से हिल गया पुष्टाहार विभाग ।

बिसौली आई पी न्यूज़
सरकार चाहे भ्रष्टाचार रोकने की लाख कोशिश कर ले पर इन भ्रष्टाचारियों पर नकेल नही कसी जा सकती।क्योंकि हमेशा से बदनाम रहने बाले पुष्टाहार कार्यालय ब्लॉक में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी है पर सब कुछ जांच का विषय है।इसलिए जांच वहां की वही रह जाती है ना जांच आगे बढ़ती और नहीं भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा सकती है।सरकार द्वारा जब तेल घी दिया जा रहा था।उसमें सरकार ने समूह को अधिकृत किया था।जिसमे समूह की कार्यकर्ती द्वारा आंगनवाड़ी का सामान उठाया जाएगा ,उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर रिसीव कराकर अपनी निगरानी में बंटा जाएगा।पर जो पैकेट आते थे उनमें तेल घी के पैकेट जब चेक किये जाते थे तो कम पैकेट होते थे।जिसकी शिकायत समूह सखी द्वारा बीडीओ से कई बार की गई थी।पर करे तो करे क्या बीडीओ जांच कर रहे थे।इतने में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने हमारे देश मे कोहराम मचा दिया,और तत्कालीन बीडीओ की कोरोना में मृत्यु हो गयी।पर अब न तो जांच रही और नाही कोई जांच का आधार।यही हुआ है आज तहसील बिसौली की तेजतर्रार एसडीएम ने आज बदायूँ रोड पर एक ट्रैक्टर एजेंसी पर गुप्त सूचना के अनुसार छापामारी का जिसमें 350 कट्टे बाल पुष्टाहार पकड़ा गया।आखिर ये नन्ने मुन्ने अथबा गर्भवती महिलाओं का पुष्टाहार ट्रैक्टर एजेंसी में आया तो आया कहां से।सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन आखिर बाँटा जाता है या नही।अब आगे देखते है इस मामले में अग्रिम कार्यवाही क्या होगी?

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम