बिजनौर मंडावर रोड पर युवक का शव मिला फैली सनसनी
मंडावर से करीब 3 किलोमीटर दूर बिजनौर और इनामपुरा तिराहे के निकट एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक कौन है। और कहां का निवासी था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे बिजनौर से मंडावर आ रहे किसी व्यक्ति ने इनामपूरा तिराहे के निकट सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा पुलिस को सूचना दी। मंडावर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सील कर दिया। थाना प्रभारी सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा पुलिस उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
Comments
Post a Comment