जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा मेले का किया गया निरीक्षण, कल माननीय पंचायत राज मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह करेंगे कार्तिक पूर्णिमा मेले का उद्घाटन




बिजनौर आई पी न्यूज
 पंचायत राज मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कल शाम 3 बजे कार्तिक पूर्णिमा मेले का उद्घाटन किया जाएगा। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा मेले को सफलता एवं शांतिपूर्वक आयोजित कराने के लिए मेला स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को मेले को पूर्ण रूप से सुरक्षित शांतिपूर्वक एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को सुव्यवस्थित रुप से संचालित कराने के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 400 नलकूप स्थापित किए गए हैं तथा तथा 700 अस्थाई सुलभ शौचालय निर्माण की व्यवस्था की गई है,  इसके अलावा 10 महिला घाट बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेले में गतिविधियों की सतत निगरानी के लिए 8 वॉच टावर लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा भव्य आरती का भी आयोजन होगा।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र की विशेष रूप से सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले में की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती प्रीति जायसवाल, प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार,अपर मुख्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बिजनौर से शहजाद मलिक  की रिपौर्ट

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम