ग्राम पंचयात बरकातपुर मे पंचयात भवन के निर्माण कार्य मे हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग
थाना मंडावर के ग्राम बरकातपुर मे पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार शौक़ीन, व शहाबुद्दीन द्वारा पुरानी इंटे व गंगा के रेत से चिनाई का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिससे की भविष्य मे किसी बड़े हादसे को अंजाम देने की तैयारी कर रहे है
जब निर्माण कार्य मे घटिया किस्म की सामग्री लगाई जाएगी तो बिल्डिंग कमजोर बनेगी जिससे कभी भी कोई भी हादसा होने का अंदेशा बना रहेंगे जब इस विषय मे ग्राम सचिव दीपचंद जी से जानकारी की गई तो उन्होंने ने बताया की गंगा के रेत से कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा अगर हो रहा है तो वह गलत है उसको मे रुकवा दूंगालेकिन जब हमारे संवादाता ने दोबारा जाकर घटना स्थल का जायजा लिया तो जो पहले से ही गंगा का रेत पड़ा हुआ था
उस रेत को छुपाने के लिए उसके ऊपर बजरकुट का छिड़काव कर दिया जिससे गंगा का रेत दिखाई ना दे जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान जी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हमने तो इसका ठेका दे दिया है इसमें हमारा कोई भी लेना देना नहीं है
अब देखना यह है की क्या पंचयात राज विभाग इसकी जाँच करता है या इसी तरह से घटिया किस्म की सामग्री लगवा कर लोगकी जिंदगी से खिलवाड़ किया होता रहेगा और सरकारी धन का इसी तरह से दूरप्रयोग होता रहेगा।
जब निर्माण कार्य मे घटिया किस्म की सामग्री लगाई जाएगी तो बिल्डिंग कमजोर बनेगी जिससे कभी भी कोई भी हादसा होने का अंदेशा बना रहेंगे जब इस विषय मे ग्राम सचिव दीपचंद जी से जानकारी की गई तो उन्होंने ने बताया की गंगा के रेत से कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा अगर हो रहा है तो वह गलत है उसको मे रुकवा दूंगालेकिन जब हमारे संवादाता ने दोबारा जाकर घटना स्थल का जायजा लिया तो जो पहले से ही गंगा का रेत पड़ा हुआ था
उस रेत को छुपाने के लिए उसके ऊपर बजरकुट का छिड़काव कर दिया जिससे गंगा का रेत दिखाई ना दे जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान जी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हमने तो इसका ठेका दे दिया है इसमें हमारा कोई भी लेना देना नहीं है
अब देखना यह है की क्या पंचयात राज विभाग इसकी जाँच करता है या इसी तरह से घटिया किस्म की सामग्री लगवा कर लोगकी जिंदगी से खिलवाड़ किया होता रहेगा और सरकारी धन का इसी तरह से दूरप्रयोग होता रहेगा।
Comments
Post a Comment