ग्राम पंचयात बरकातपुर मे पंचयात भवन के निर्माण कार्य मे हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग




बिजनौर आई पि न्यूज़
थाना मंडावर के ग्राम बरकातपुर मे पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार शौक़ीन, व शहाबुद्दीन द्वारा पुरानी इंटे व गंगा के रेत से चिनाई का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिससे की भविष्य मे किसी बड़े हादसे को अंजाम देने की तैयारी कर रहे है
जब निर्माण कार्य मे घटिया किस्म की सामग्री लगाई जाएगी तो बिल्डिंग कमजोर बनेगी जिससे कभी भी कोई भी हादसा होने का अंदेशा बना रहेंगे जब इस विषय मे ग्राम सचिव दीपचंद जी से जानकारी की गई तो उन्होंने ने बताया की गंगा के रेत से कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा अगर हो रहा है तो वह गलत है उसको मे रुकवा दूंगालेकिन जब हमारे संवादाता ने दोबारा जाकर घटना स्थल का जायजा लिया तो जो पहले से ही गंगा का रेत पड़ा हुआ था
उस रेत को छुपाने के लिए उसके ऊपर बजरकुट का छिड़काव कर दिया जिससे गंगा का रेत दिखाई ना दे जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान जी से बात की गई तो उन्होंने कहा की हमने तो इसका ठेका दे दिया है इसमें हमारा कोई भी लेना देना नहीं है
अब देखना यह है की क्या पंचयात राज विभाग इसकी जाँच करता है या इसी तरह से घटिया किस्म की सामग्री लगवा कर लोगकी जिंदगी से खिलवाड़ किया होता रहेगा और सरकारी धन का इसी तरह से दूरप्रयोग होता रहेगा।
बिजनौर से शहजाद मलिक की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम