जो इदरीसी समाज की बात करेगा वह उत्तर प्रदेश में राज करेगा- तस्लीम अहमद इदरीसी
नूरपुर आई पी न्यूज़ सूत्र
यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष तस्लीम अहमद इदरीसी ने कहा है 2022 विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में इदरीसी समाज उसी पार्टी को समर्थन व सहयोग करेगा जो इदरीसी समाज को सम्मान देने का काम करेगा। इदरीसी बिरादरी वीर अब्दुल हमीद जैसे राष्ट्रवादी की बिरादरी है जो हर कस्बे व गांव शहर में मौजूद है पूरे उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा में 10000 से लेकर 45000 तक वोट है लेकिन जब से देश आजाद हुआ है आज तक इस बिरादरी को सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस्तेमाल किया है अब इदरीसी समाज जाग चुका है आने वाले वक्त में उसे ही पार्टी को सम्मान दिया जाएगा जो इदरीसी समाज की बात करेगा वह उत्तर प्रदेश में राज करेगा तस्लीम अहमद इदरीसी संगठन की एक बैठक में नूरपुर मोहल्ला इस्लामनगर में अपने विचार रख रहे थे।
Comments
Post a Comment