मुलायम सिंह यादव का सोमवार को सपा नेता ब्रजेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ 83 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
उत्तर प्रदेश के तीन बार रहे मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे व मौजूदा सांसद और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को सपा नेता ब्रजेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ 83 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस्लामनगर समाजवादी कार्यालय पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। सहसवान विधानसभा के सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यालय पहुंचे और सभी लोगो ने मिलकर मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर राजेंद्र उपाध्याय जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा, नजर प्रधान जिला उपाध्यक्ष, राशिद कुरैशी जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा, डॉक्टर अफरोज खा,जाकिर अली विधानसभा सचिव सहसवान, धर्मेंद्र उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा,अकरम मलिक जिला सचिव यूवजन सभा , महेंद्र सागर नगर अध्यक्ष , लोकेंद्र शर्मा, अनमोल रस्तोगी,रफीक मलिक, खालिद खान,अकिल सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी लोहिया वाहिनी जिला सचिव, राशिद खान (हकीम) , राजवीर प्रधान, मुकेश राणा प्रधान,, शाकिर सैफी,राजा मलिक, फिरोज, , सुहेल खां,नावेद खान, मनवीर एडवोकेट, रफी मलिक, नफीस जिलानी ,नोमान मलिक, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
*रिपोर्टर*
असलम मलिक
इस्लामनगर बदायूं
Comments
Post a Comment