मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 70 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए शिविर लगा रहा है।साथ ही स्वास्थ्य विभाग का जोर दूसरी डोज के टीकाकरण को लेकर प्रयास जारी है।वही शनिवार को कस्बा रुदायन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं व नगर चेयरमैन अरविंद कुमार शर्मा द्वारा 95 फीसद से ऊपर उपलब्धि प्राप्त करने वाले क्षेत्रीय आशा,एएनएम,ग्राम प्रधान,सचिव,कोटेदार, एवं आंगनवाडी कार्यकर्तीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विकासखंड इस्लामनगर क्षेत्र के सीएचसी रुदायन/इस्लामनगर में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए लगातार क्षेत्र में शिविर लगा रहा है।साथ ही क्षेत्र में 95 फीसद से ऊपर लोगों के बैकसीन टीकाकरण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदायन/इस्लामनगर में शनिवार को क्षेत्रीय 5 गांव के आशा,एएनएम, कोटेदार,ग्राम प्रधान,सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों को कोविड टीकाकरण मेंं 95 फीसद से ऊपर की उपलब्धि प्राप्त करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूंं डॉ.बिक्रम सिंह ब नगर चेयरमैन अरविंद शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चिकित्साधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है।साथ ही अब वैक्सीन की भी कोई किल्लत नहीं है,पात्रता के दायरे में आने वाले सभी लोगों को दोनों टीके लग जाए।जिसमें लगभग 82.5% लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।इन कैंपों में पहली व दूसरी दोनों डोज लगाई जा रही हैं।साथ ही कोविड डोज की उपलब्धि के लिये रुदायन के समस्त स्टाफ की सराहना की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदायन के अन्तर्गत 95℅से अधिक उपल्ब्धि हासिल करने वाले आशा,एएनएम, ग्राम प्रधान,कोटेदार व सचिव के कार्यो की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रीय अन्य ग्रामों में भी टीकाकरण गति बढ़ानेे की अपेक्षा की।सभी अपने ग्रामों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का हर संभव प्रयास करें।वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अरविंद गुप्ता ने बताया कि विकासखंड इस्लामनगर कोविड की प्रथम डोज में 82.5% उपलब्धि के साथ जिले में तीसरे स्थान पर है।
चिकित्साधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है।साथ ही अब वैक्सीन की भी कोई किल्लत नहीं है,पात्रता के दायरे में आने वाले सभी लोगों को दोनों टीके लग जाए।जिसमें लगभग 82.5% लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।इन कैंपों में पहली व दूसरी दोनों डोज लगाई जा रही हैं।साथ ही कोविड डोज की उपलब्धि के लिये रुदायन के समस्त स्टाफ की सराहना की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदायन के अन्तर्गत 95℅से अधिक उपल्ब्धि हासिल करने वाले आशा,एएनएम, ग्राम प्रधान,कोटेदार व सचिव के कार्यो की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रीय अन्य ग्रामों में भी टीकाकरण गति बढ़ानेे की अपेक्षा की।सभी अपने ग्रामों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का हर संभव प्रयास करें।वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अरविंद गुप्ता ने बताया कि विकासखंड इस्लामनगर कोविड की प्रथम डोज में 82.5% उपलब्धि के साथ जिले में तीसरे स्थान पर है।
बही डॉ नवनीत कुमार ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है।इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझे और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।इस सम्मान समारोह के दौरान सीएचसी चिकित्सा अधिकारी रूदायन डॉ नवनीत कुमार, डॉ.नीरज भारती,व्लॉक प्रोग्राम मैनेजर लवली सक्सेना,फार्मासिस्ट अजीत कुमार,एचईओ अशोक शर्मा, आयुष डॉक्टर शाहीन, फराह खान, अदीबा खान,वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर UNDP अरविन्द गुप्ता,वीसीपीएम, प्रदीप यादव एडीओ पंचायत, अशोक शर्मा प्रभारी वीडियो, विनीत कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, रत्नाकर ग्राम विकास अधिकारी,
ऋषि कांत शर्मा ग्राम विकास अधिकारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव पहलवान, अभय यादव प्रधान नगलाबराहा,अश्वनी सक्सेना,समस्त स्टॉप सहित क्षेत्रीय आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर*
असलम मलिक
इस्लामनगर बदायूं
Comments
Post a Comment