आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिले ₹18000 मानदेय ‌ ‍-राजेश सकसेना



अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को ₹18000 मानदेय दिया जाए ।मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता ने कहा कि अब समय आर पार की लड़ाई का आ गया है अगर सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया ।तो प्रत्येक आंगनबाड़ी परिवार वोट की चोट से सरकार को बदल देंगे । इस मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र एडीएम रितु पुनिया के लिए सौपा गया ।
जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए सरकारी कर्मचारी का दर्जा ,एवं जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक ₹18000 मानदेय दिया जाए, बाल विकास में बाहरी एजेंसी का दखल बंद किया जाए ,5 वर्ष एवं 10 वर्ष में लगने वाला इंक्रीमेंट ₹63 सभी आंगनबाड़ी बहनों का लगाया जाए, दहगवाँ परियोजना की 54 आंगनवाडी कार्यकत्रियों का 4500 रुपया वर्ष 2019 का प्रत्येक आगनवाडी का दिलाया जाए ,विभाग द्वारा जो मोबाइल दिए गए हैं वह सभी खराब हो गए हैं जब तक नए मोबाइल नहीं मिल जाते तब तक पूर्व की भांति रजिस्टर पर कार्य कराया जाए, पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थी की फिटिंग के साथ ओटीपी आती है इससे कई खाताधारकों के पैसे निकल चुके हैं अतः  मोबाइल पर कार्य न कराया जाए, बीएलओ का कार्य आंगनवाडी कार्यकत्री से हटाया जाए इत्यादि ।इस मौके पर जिला संगठन मंत्री प्रवेश कुमारी चौहान ,ब्लॉक अध्यक्ष आसफपुर खजाना देवी, जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा ,निशा सक्सेना, कुसुम लता, विमलेश कुमारी ,मिथिलेश कुमारी, विभा शर्मा ,ममता शर्मा, चांद बी ,नव दिता ,अर्चना देवी, ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊँ नीलम ,आशा सक्सैना, कादरचौक अध्यक्ष कुमकुम जोहरी, हर फा बेगम जिला मत्री दिनेश यादव, राजेश्वर सिंह यादव, मोहिनी शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम