नसबंदी शिविर मे 16 महिलाओं की हुई नसबंदी।
बिसौली आई पी न्यूज़
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली पर मासिक नशबंदी शिबिर का आयोजन किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरी स्टॉप योजनान्तर्गत प्रत्येक माह में एक बार नशबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है । मेरी स्टॉप योजनान्तर्गत आज बदायूं और बिसौली की टीम ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की 16 लाभार्थी महिलाओं की नशबंदी की । वहीं प्रति लाभार्थी को 2000 रुपये और प्रेरित करने बाली आशाओ को 300 रुपये बैंक खाते के माध्यम से दिए जायँगे । टीम में काउंसलर डॉ दीपिका शर्मा, डॉ ओमवती, अमर वर्मा ,गंगा वर्मा ,शिवानी पाल आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment