जिलाधिकारी महोदया श्रीमती दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0ओपी सिंह जनपद बदायूं द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बिसौली पर जनता से संवाद कर उनकी समस्यायों का निस्तारण किया
आज दिनांक 22-11-2021 को जिलाधिकारी महोदया श्रीमती दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0ओपी सिंह द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बिसौली पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण करते हुए जनता से संवाद कर जनसमस्याएं सुनी गयी। जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस के अवसर पर संबंधित क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियो द्वारा जन समस्याओं को सुना गया । जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न थानों पर जनता से संवाद कर जनसमस्यायें सुनीं गयी । जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
Comments
Post a Comment